Home जालंधर घने कोहरे के चलते जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर भयानक सड़क हादसा, 5 वाहन आपस में टकराए

घने कोहरे के चलते जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर भयानक सड़क हादसा, 5 वाहन आपस में टकराए

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब में आज देर रात से ही घने कोहरे की चादर बिछी रही। घने कोहरे के चलते सड़कों पर कम विजिबिलिटी होना सड़क
हादसों को न्योता देता है। इसी कड़ी में आज सुबह जालंधर में भी घने कोहरे के चलते जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर गांव काला बकरा के पास कम विजिबिलिटी होने के चलते 5 वाहन आपस में टकरा गए।

मिली जानकारी के अनुसार जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर गांव काला बकरा के पास कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टक्करा गए। बताया जा रह है कि एक ट्रक हाईवे पर जा रहा था, तभी उसके पीछे आ रहे एक टिप्पर की उससे टक्कर हो गई। जिसके बाद कम विजिबिलिटी होने के चलते पीछे आ रही अन्य गाड़ियां भी एक-दूसरे से टकराती चली गईं। गनीमत रही कि हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वहीं हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर हाईवे को दोबारा खोल दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों से सड़क पर ड्राइव करते हुए सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।

 


 

 

 

You may also like

Leave a Comment