Saturday, January 18, 2025
Home एजुकेशन आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर कैंट के आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ईसीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य परिणामों के लिए विस्तार) के सहयोग से जो स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करने वाला एक गैर-लाभकारी संगठन है, पंजाब में नर्सों के लिए गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की रोकथाम, पता लगाने और जागरूकता क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन मोड में 11 जुलाई से 03 अक्टूबर 2024 तक कर रहा है।

11 जुलाई 2024 को (गर्भाशय ग्रीवा कैंसर का परिचय) विषय पर उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया। कर्नल (डॉ) आर पद्मा हेप्सीबा, प्रिंसिपल मैट्रन, मिलिट्री हॉस्पिटल,गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जालंधर कैंट इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने मुख्य भाषण दिया। प्रोफेसर (श्रीमती) चार्लोट रानाडिव, वाइस प्रिंसिपल, आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक स्वागत किया

प्रोफेसर (डॉ) वडिवुक्कारसी पी, प्रिंसिपल, आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जालंधर कैंट ने 11 जुलाई से 03 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले सत्रों के दौरान विभिन्न वक्ताओं के कार्यक्रम अवलोकन और विवरण प्रस्तुत किए। डॉ रीता लखानी, प्रिंसिपल, लीड रिकॉग्निशन, एबेक-मेड ने विशेषज्ञों की सिफारिश के साथ-साथ डिडैक्टिक: सर्वाइकल कैंसर का परिचय भी प्रस्तुत किया।

You may also like

Leave a Comment