Friday, September 20, 2024
Home राज्य सेना-आतंकियों के बीच 2 बार फायरिंग, कैप्टेन सहित 4 जवान शहीद

सेना-आतंकियों के बीच 2 बार फायरिंग, कैप्टेन सहित 4 जवान शहीद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जम्मू : जम्मू संभाग के डोडा जिले के देसा क्षेत्र में उरार बागी के जंगलो में सोमवार रात शुरू हुई मुठभेड़ में 10 राष्ट्रीय राइफल्स के केप्टन सहित 4 जवान शहीद हो गए।

दरअसल, 15 जुलाई को सेना और पुलिस को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की और भाग निकले। वे घना जंगल होने की वजह से बच निकले। 15 जुलाई को ही रात 9 बजे उन्होंने फिर गोलीबारी की। इसमें कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हुए। एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई थी। कुल 5 लोगों की जान गई। ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद से आतंकियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने ली है। संगठन ने दावा किया है कि उनके हमले में आर्मी के कैप्टन समेत 12 जवान मारे गए हैं, जबकि 6 घायल हैं।

वहीं उप राजयपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सैन्य प्रमुख उपेंद्र द्रिवेदी ने शहीद जवानों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि आंतकवाद का नाश किया जायेगा और यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।

You may also like

Leave a Comment