Tuesday, November 26, 2024
Home राजनीति MP कंगना रनौत का मंडी की जनता के लिए नया फरमान, ‘मुझसे मिलना है तो अपना आधार कार्ड लेकर आएं’, इस बयान पर विरोधी पार्टी ने कसे तंज

MP कंगना रनौत का मंडी की जनता के लिए नया फरमान, ‘मुझसे मिलना है तो अपना आधार कार्ड लेकर आएं’, इस बयान पर विरोधी पार्टी ने कसे तंज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सांसद चुनी गईं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जनता के लिए नया फरमान जारी कर दिया है। कंगना ने कहा कि अगर मेरे इलाके के लोग मुझसे किसी काम के लिए मिलना चाहते हैं तो वे अपना आधार कार्ड लेकर आएं, क्योंकि उससे पता चलेगा कि वे मंडी संसदीय क्षेत्र से हैं या फिर कोई टूरिस्ट तो नहीं हैं।

कंगना ने आगे कहा कि जैसा कि आपको पता है कि हिमाचल प्रदेश में बहुत से पर्यटक आते हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र में जो आपका काम है वह आवेदन पत्र में लिखा होना चाहिए। साथ में मंडी का आधार कार्ड होना जरुरी है। ताकि आपको कोई असुविधा न हो। अगर आप ऊपरी हिमाचल प्रदेश से हैं तो हमारे कुल्लू मनाली वाले घर में आइए। अगर मंडी से हैं तो मंडी के कार्यालय में आएं। अगर आप लोअर हिमाचल से हैं तो सदा घाट का जो मेरा कार्यालय है वहां आएं। कंगना ने कहा कि अगर कोई व्यक्तिगत रुप से काम के सिलसिले में मिलता है बहुत अच्छा रहता है। लोग मेल करके भी अपनी समस्याएं बता सकते हैं। जनता की समस्या को जरूर दूर किया जायेगा।

फिलहाल कंगना के इस बयान पर राजनीति तेज हो गई है। विरोधी पार्टियों के नेताओं ने इस नए फरमान पर तंज कसे है। इसी कड़ी में
कांग्रेस के मंडी से लोकसभा प्रत्याशी रहे और वर्तमान में हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि का अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को ये कहना कि मुझसे मिलने आना हो तो “आधार कार्ड ” लेकर आए ये अच्छा व्यवहार नहीं है। अपने प्रदेश का हो या कोई पर्यटक हो जनप्रतिनिधि को सभी से मिलना चाहिए। कंगना रनौत पर तंज कसते हुए विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि मुझसे मिलना है तो आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं है। मै अपनी जनता से ऐसे ही मिल सकता हु।

बता दें कि कंगना रनोट ने इस बार के लोकसभा चुनाव में विक्रमादित्य सिंह हराया है। लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों के बीच खूब जुबानी तीर चले। खान-पान से लेकर दोनों ने एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। अब कंगना मंडी से सांसद चुनी जा चुकी हैं।

You may also like

Leave a Comment