Sunday, January 19, 2025
Home क्राईम फिल्लौर पुलिस ने अंतर्राज्यीय अवैध हथियार सप्लायर गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 आरोपी अवैध हथियारों सहित काबू

फिल्लौर पुलिस ने अंतर्राज्यीय अवैध हथियार सप्लायर गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 आरोपी अवैध हथियारों सहित काबू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर देहात के फिल्लौर की पुलिस पार्टी ने अंतर्राज्यीय अवैध हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 05 आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जालंधर देहात (जांच) की पुलिस कप्तान आईपीएस जसरूप कौर बाठ और सरवनजीत सिंह, पीपीएस उप पुलिस कप्तान, सब डिवीजन फिल्लौर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन फिल्लौर की टीम ने 05 आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. अंकुर गुप्ता, आईपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान जालंधर (ग्रामीण) ने बताया कि इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने सूचना के आधार पर हाईटेक नाका सतलुज ब्रिज फिल्लौर पर विशेष नाकाबंदी की। इस दौरान 05 व्यक्ति जो लुधियाना से अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर होशियारपुर की ओर जा रहे थे, जिन्हें हाईटेक नाके पर पुलिस ने रोका। वहीं तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 04 पिस्तौल, 08 जिंदा कारतूस, 08 मैगजीन, 01 पिस्तौल, 315 बोर, 01 राउंड जिंदा, 02 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा क्रमांक 176 दिनांक 27.06.2024 जुर्म 25 (6), 25(7) (1), 25(8), 29-असला एक्ट 120बी आईपीएस थाना फिलौर दर्ज किया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस गैंग के मुख्य सरगना सोनू खत्री और सौरव गुज्जर हैं, जिनके खिलाफ पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। सौरव गुज्जर जो बेल जंप करके डोंकी लगाकर अमेरिका पहुंच गया और सोनू खत्री गैंगस्टर के साथ मिलकर विदेश से इस गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं। सौरव गुज्जर का भाई बिन्नी गुज्जर जो हत्या और अन्य संगीन अपराधों के मामले में लुधियाना जेल में बंद है, जिसने अपने दूसरे साथी गजनी वासी डविडा रिहाना रास्ते जेल के अंदर से आरोपी चन्द्रशेखर पंडित और उसके साथियों को मध्य प्रदेश से 05 पिस्टल अमेरिका से पैसे भेज खरीद कर दिलवाए हैं ताकि इनकी गैंग के गुर्गे आगे अपनी आपराधिक गतिविधियों को जारी रख सकें और उनके गिरोह का पंजाब में दबदबा बना रहे।

You may also like

Leave a Comment