Friday, September 20, 2024
Home जालंधर मुख्यमंत्री BHAGWANT MANN की अगुवाई में लड़ा जाएगा जालंधर उपचुनाव, आम आदमी पार्टी भारी मतों से दर्ज करेगी जीत — विधायक रमन

मुख्यमंत्री BHAGWANT MANN की अगुवाई में लड़ा जाएगा जालंधर उपचुनाव, आम आदमी पार्टी भारी मतों से दर्ज करेगी जीत — विधायक रमन

by Doaba News Line

जालंधर (सतपाल शर्मा): पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए विधायक रमन अरोड़ा ने चुनावी अभियान की शुरुआत की। जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता काम करने वाली पार्टी को ही वोट करेगी।जालंधर में आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत के हक के लिए जालंधर वेस्ट में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ,विधायक वरिंदर कुमार गोएल ,पवन कुमार टीनू को साथ लेकर कई इलाकों में मीटिंग की गई जिस में मोहिंदर भगत के लिए वोट मांगे जिसमे लोगो का मोहिंदर भगत के प्रति प्यार और विश्वास देख ये यकीन होगा है की भगत भारी वोटो से जीतेगे

आप विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा अपने काम के आधार पर चुनाव लड़ती है। यह चुनाव भी हम मुख्यमंत्री भगवंत मान के लोक कल्याणकारी कार्यों के आधार पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने पिछले दो सालों के दौरान हर क्षेत्र में काफी सुधार किया है। आज पंजाब के 90 प्रतिशत परिवार के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। खेतों को नहर का पानी मिल रहा है और किसानों को खेती के लिए दिन में ही पर्याप्त बिजली मुहैया कराई जा रही है। सरकार ने दो साल के दौरान करीब 43000 नौजवानों को बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के सरकारी नौकरियां दी। हर तरह के माफिया पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं शहीदों के परिवार को आप सरकार एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दे रही है। रमन अरोड़ा कहा कि यह चुनाव भ्रष्ट और धोखेबाज बनाम ईमानदार और योग्य व्यक्ति के बीच है। हमें पूरा भरोसा है कि जनता इस चुनाव में धोखेबाजों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ही पार्टी के साथ धोखा के कारण हो रहा है।


उन्होंने कहा कि आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत काफी पढ़े-लिखे और समझदार इंसान हैं। इनका परिवार दो पीढ़ी से जालंधर की जनता की सेवा कर रहा है। इनके पिता चुन्नी लाल भगत ने नगर निकाय मंत्री रहते हुए जालंधर और पंजाब के विकास के लिए काफी अच्छे काम किए। मुख्यमंत्री भगवंत मान अब खुद जालंधर में रहेंगे। इससे पूरे दोआबा के लोगों को सीएम से मिलने और अपनी समस्याएं बताने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और हमें पूरा यकीन है कि मान सरकार के द्वारा पिछले दो सालों में पंजाब के विकास के लिए किए गए ऐतिहासिक कामों के कारण हम भारी अंतर से यह चुनाव जीतेंगे। इस अवसर पर सीनियर नेता राजकुमार मदान सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

You may also like

Leave a Comment