Friday, September 20, 2024
Home क्राईम अगर आप को भी ऐसी कोई कॉल आये तो रहे सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

अगर आप को भी ऐसी कोई कॉल आये तो रहे सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : ठगी करने के लिए आरोपी नए-नए हथकंडे अपनाते है। जिसके कारण मासूम लोग इनका शिकार हो रहे है। इसी तरह ठगों ने दोबारा फिर बैंक कर्मी बन लोगों से साइबर ठग्गी करनी शुरू कर दी है। ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने खुद को बैंक कर्मी बताकर एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा दिया और बाद में फर्जी लिंक भेजकर उसके अकाउंट से 86 हजार रूपए निकलवा लिए। पीड़ित रवि घई निवासी दिलबाग नगर ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए है।

आगे पीड़ित ने बताया कि उसे खुद को बैंककर्मी बताने वाले साइबर ठगों ने कॉल की और कहा आपके नंबर पर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर है, जिसे बनाने के लिए उन्होंने व्हाट्सअप पर एक लिंक भेजा है। उसे खोलकर ऑफर देख सकते हैं तो उसने भेजे हुए लिंक को खोलकर देखा तो उसका मोबाईल हैक हो गया और कुछ समय बाद उसके अकाउंट से 86 हजार कटने का मेसेज आया, जिसके बाद वह बैंक में गया तो उसे पता चला कि साइबर ठगों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। जिसके बाद इस बारे में जानकारी उसने थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दी और पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

You may also like

Leave a Comment