Sunday, January 19, 2025
Home पंजाब किरतपुर में फोरलेन के पास ट्रक ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, 1 की मौत और कई घायल

किरतपुर में फोरलेन के पास ट्रक ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, 1 की मौत और कई घायल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

किरतपुर: पंजाब के किरतपुर नेरचौक फोरलेन के पास टोल एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नेरचौक के पास टोल पर खड़ी 6 गाड़ियों को पीछे से आए एक तेज रफ़्तार ट्रक ने अनयत्रित होकर टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार घायलों को बिलासपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल मृतक और घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी गाड़ियां टोल पर खड़ी थीं तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से आकर उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक है कि इसमें 1 व्यक्ति कि मौत हो चुकी हैं और कई लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं। घायलों को बिलासपुर के एम्स अस्पताल में ले जाया गया है।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने रास्ते से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाया और रोड साफ़ करवाया। अब पुलिस मामले की जांच कर बनती कार्रवाई करेगी।

You may also like

Leave a Comment