Sunday, January 19, 2025
Home क्राईम जालंधर देहाती की पुलिस ने लूट करने वाले पांच किये काबू

जालंधर देहाती की पुलिस ने लूट करने वाले पांच किये काबू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

जालंधर : (पूजा मेहरा) थाना मकसूदां जालंधर देहाती की पुलिस ने मेन जीटी रोड जालंधर पठानकोट पर राहगीरों से पैसे चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया हैं। जिनमें पांच दोषियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन दातार, पांच मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

पांचो के खिलाफ थाना मकसूदां में मुकदमा नंबर 51 दिनांक 07.6. 2024 धारा 379-b, 34 आईपीसी और मुकदमा नंबर 52 दिनांक 07.6.2024 379-b, 34 आईपीसी थाना मकसूदां में पहले से ही मामले दर्ज हैं।

जानकारी देते हुए एसपी करतारपुर पलविंदर सिंह ने बताया कि चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस पार्टी की इलाके में नाकेबंदी और गश्त को बढ़ाया गया हैं। इसी कड़ी में पांच आरोपियों को काबू किया गया हैं। जिनकी पहचान गुरविंदर कुमार उर्फ हड्डी, निवासी स्टेशन रोड लोहिया, साहिल पुत्र राकेश कुमार निवासी स्टेशन रोड लोहिया, अनमोल प्रीत उर्फ प्रीत मोहल्ला (सुल्तानपुर लोधी), परविंदर सिंह और सतनाम सिंह निवासी उधोवाल,(थाना महतपुर) सतनाम सिंह निवासी उधोवाल (थाना महतपुर) के रूप में हुई हैं।

You may also like

Leave a Comment