Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर BJP ने जालंधर में AAP को फिर दिया करारा झटका, पूर्व विधायक ने ज्वाइन की भाजपा

BJP ने जालंधर में AAP को फिर दिया करारा झटका, पूर्व विधायक ने ज्वाइन की भाजपा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर: पंजाब में जल्द होने जा रहे लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक फेरबदल और उथल-पुथल जारी है। कई बड़े और छोटे नेता अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी का दामन धाम रहे हैं। ताजा मामला जालंधर वेस्ट हलके का है जहां पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ आप पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक बराड़ ने आज दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण चुग, जालंधर नॉर्थ हलके से विधायक रहे केडी भंडारी सहित कई नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली है। इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण चुग ने उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई है।
कहा जा रहा है कि जगबीर सिंह बराड़ आम आदमी पार्टी द्वारा उन्हें दरकिनार किए जाने से नाराज चल रहे थे। बीते दिन आम आदमी पार्टी द्वारा कैंट हलके में बीबी राजविंदर कौर थिआड़ा को इंचार्ज बना दिया गया था, जिससे वह नाराज थे। और आज वह आप छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

बता दें कि करीब एक साल पहले बराड़ शिरोमणि अकाली दल को छोड़कर उप-चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। जहां आप द्वारा बराड़ को कोई प्रमुख ओहदा नहीं किया गया। राज्य में अकाली दल की सरकार के दौरान जगबीर सिंह बराड़ जालंधर कैंट हलके से विधायक रह चुके हैं। उप-चुनाव में बराड़ ने आम आदमी पार्टी को अच्छे खासे वोट दिलवाए थे, क्योंकि कैंट हलके में उनकी पकड़ थी।

गौर करने योग्य है कि जगबीर सिंह बराड़ अब तक 4 पार्टियों शिअद, आप, कांग्रेस और पीपीपी पार्टी में रह चुके हैं। अब इस बार वह बीजेपी में शामिल हुए हैं।

You may also like

Leave a Comment