Saturday, January 18, 2025
Home पंजाब पंजाब में आज 69 ट्रेनें रद्द,115 का रूट डायवर्ट, यात्रियों को होगी परेशानी

पंजाब में आज 69 ट्रेनें रद्द,115 का रूट डायवर्ट, यात्रियों को होगी परेशानी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/शहर)

पंजाब : किसानों के प्रदर्शन के कारण एक बार फिर से ट्रेनें प्रभावित हुई है। इसी कड़ी में पंजाब-हरियाणा बार्डर पर चल रहे किसानों के प्रोटेस्ट के कारण आज यानी गुरुवार को करीब 184 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें कई सुपर फास्ट ट्रेनें भी शामिल हैं। इससे पंजाब भर के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। यात्री कई घंटो का लंबा सफर तय कर अपने निश्चित स्थान पर पहुँच रहे है, कई बार तो रेलवे द्वारा ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है।

वहीं इसमें कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जबकि 115 से ज्यादा ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इस बीच 69 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के साथ-साथ चंडीगढ़-अमृतसर रूट की कई ट्रेनें भी शामिल हैं।

बता दें कि बीते दिन शान ए पंजाब, शताब्दी एक्सप्रेस और गरीब रथ जैसे प्रमुख ट्रेनें भी करीब 23 घंटे तक की देरी से चली। अनुमानित है कि आज भी ये ट्रेनें देरी से चलेंगी। दिल्ली से आने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार लेट हो रही हैं। इस पूरे प्रकरण में रेलवे स्टेशनों पर यात्री परेशान होना पड़ रहा है।

You may also like

Leave a Comment