Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर पुलिस ने पकड़ा कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में भगोड़ा आरोपी

जालंधर पुलिस ने पकड़ा कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में भगोड़ा आरोपी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: पंजाब के अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में जालंधर ग्रामीण की नकोदर पुलिस पुलिस ने एक भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अमृतसर के गोल्डन गेट के प्रीतम एन्क्लेव के रहने वाले स्वर्ण सिंह के रूप में हुई है। बता दें कि आरोपी को हत्या के 6 माह बाद कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था क्योंकि आरोपी संदीप की हत्या के बाद से फरार चल रहा था। इस मामले में नकोदर पुलिस की अगुवाई में इंस्पेक्टर जयपाल, मुख्य अफसर पुलिस स्टेशन सदर नकोदर ने टीम सहित उक्त आरोपी को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी अंतरराष्ट्रीय कबड्‌डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबिया हत्याकांड में वांछित था।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए कुलविंदर सिंह विर्क, उप पुलिस कप्तान, नकोदर ने बताया कि 14-03-2022 को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव नंगल अंबिया पुलिस थाना शाहकोट के गांव मल्लिया कलां में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके संबंध में केस संख्या 40 दिनांक 14/03/2022 बी/पी 302,307,148, 149, 120-बी, 212,216 आईपीसी, 25/27/-54-59 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।

इस मामले में वांछित अभियुक्त स्वर्ण सिंह पुत्र सुखराज सिंह निवासी आर/46-ए प्रीतम एन्क्लेव नजदीक गोल्डन गेट अमृतसर थाना मकबूलपुर जिला अमृतसर हाल निवासी गांव किला महका थाना जंडियाला गुरु अमृतसर को दिनांक 03-05-2024 को गिरफ्तार किया गया। दरअसल आरोपी सवर्ण सिंह ने उसके साथी जुझार सिंह उर्फ ​​सिमरनजीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी जोरा फाटक चाली खूह कुलार थाना मोहकमपुर हाल निवासी माधोपुर थाना गुगचई ,पीलीभीत यूपी के कहने पर संदीप सिंह नंगल अंबिया को गोली मारने वाले शूटरों की अपने पास अमृतसर में रहने-खाने की व्यवस्था की थी और उन्हें वाहनों की फर्जी नंबर प्लेटें भी उपलब्ध कराई थीं। आरोपी से आगे की पूछताछ के लिए 02 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जिस दौरान कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

You may also like

Leave a Comment