Sunday, November 24, 2024
Home देश तमिलनाडु में पत्थर की खदान में जबरदस्त Blast, 4 मजदूरों की मौत

तमिलनाडु में पत्थर की खदान में जबरदस्त Blast, 4 मजदूरों की मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (तमिलनाडु/देश)

देश: तमिलनाडु के विरुधुनगर से आज एक नीली धातु की खदान में ब्लास्ट की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यह ब्लास्ट खदान के स्टोर रूम में हुआ है जिसके कारण वहां काम कर रहे चार मजदूरों की जान चली गई है। वहीं आठ मजदूर इस हादसे में गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंचे विरुधुनगर जिलाधिकारी वी.पी.जयसीलन और पुलिस अधीक्षक के फिरोज खान ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की। पुलिस की ओर से आगे की जांच जारी है।

पुलिस के अनुसार यह विस्फोट तब हुआ जब श्रमिकों का एक समूह जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर जैसे विस्फोटकों को एक लोड वैन से स्टोर रूम में उतार रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव क्षत-विक्षत होने के कारण अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

फिलहाल तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग और बम जांच एवं निपटान दस्ते बिना फटे विस्फोटकों को वहां से हटाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आसपास के लोगों के अनुसार विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उन्हें हलके झटके भी महसूस हुए और यही नहीं कुछ घरों की दीवारों में तो दरारें भी आ गई हैं ।

You may also like

Leave a Comment