Home पंजाबलुधियाना लुधियाना के सिविल अस्पताल में लगी आग, इलेक्ट्रिक पैनल जमकर राख

लुधियाना के सिविल अस्पताल में लगी आग, इलेक्ट्रिक पैनल जमकर राख

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (लुधियाना/पंजाब)

लुधियाना: लुधियाना शहर के सिविल अस्पताल में बीती रात भयानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार यह आग अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के इलैक्ट्रिक पैनल में स्पार्किंग के कारण लगी है, जिसकी वजह से पूरा पैनल बुरी तरह से जल कर राख हो गया। आग की सूचना पाकर तुरंत अस्पताल के स्टाफ कर्मी व बिजली कर्मी मौके पर आ पुहंचे, जिन्होंने अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद फिर कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन प्लांट में आग लगने की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने अस्पताल स्टाफ को दी। आग की खबर से अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस आगजनी में पैनल जल जाने से ऑक्सीजन प्लांट भी कुछ देर बंद रहा। वहीं देर रात इलेक्ट्रिशनों ने वहां आकर मुआयना किया।

You may also like

Leave a Comment