Home जालंधर DC ने बुजुर्गों के साथ मनाया लोहड़ी का त्योहार

DC ने बुजुर्गों के साथ मनाया लोहड़ी का त्योहार

by Doaba News Line

JALANDHAR : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे ओल्ड एज होम में पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने बुजुर्गों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें कंबल, मूंगफली, रेवड़ी आदि बांटी।
डा. अग्रवाल ने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की कीमती पूंजी है और उनका अनुभव नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक होता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपने सभी नागरिकों की भलाई के लिए वचनबद्ध है और विशेष तौर पर बुजुर्गों की देखभाल एवं सहायता के लिए हर समय तत्पर है। उन्होंने बुजुर्गों को भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की प्रशासनिक मदद की आवश्यकता हो, तो वे बेझिझक प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।

इससे पहले जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सुरजीत लाल ने ओल्ड एज होम पहुंचने पर डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल का स्वागत किया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।


 

इस मौके पर अकाउंटेंट नेक राम, एडवोकेट राकेश कुमार, मैनेजर रामलाल, सुरेंद्र सिंह, सुरेखा शर्मा आदि भी मौजूद थे।

 

 

 

You may also like

Leave a Comment