Home एजुकेशन APJ कॉलेज के स्टूडेंट ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल

APJ कॉलेज के स्टूडेंट ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स प्रत्येक क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करने की कोशिश करके कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन के 5वें सेमेस्टर के स्टूडेंट हरमेहर सिंह लाली ने 13 से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में हुई 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कॉम्पिटिशन शॉर्ट गन में स्कीट शूटिंग इंडिविजुअल जूनियर टीम मेन में गोल्ड मेडल, स्कीट शूटिंग इंडिविजुअल मेन में ब्रॉन्ज़ मेडल और स्कीट जूनियर टीम में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल, स्कीट मिक्स टीम जूनियर में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर जीत का परचम फहराया।

 

 

इस अवसर पर कॉलेज की डॉ. नीरजा ढींगरा ने हरमेहर सिंह को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा, “हमें हमेशा हरमेहर सिंह लाली पर गर्व रहा है और हम चाहते हैं कि वह स्कीट शूटिंग में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखें, श्रेष्ठ रैंक हासिल करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नाम रोशन करें। उन्होंने हरमेहर सिंह लाली को दिशा निर्देश देने के लिए फिजिकल एजुकेशन के प्राध्यापक साहिल महे की कोशिशों की भी तारीफ की।

You may also like

Leave a Comment