दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: मानव सहयोग स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘रंगमंच 2025’ अत्यंत शान, गरिमा और उत्साह के साथ भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं परोपकारी सुधीर गेरा थे, जिनका स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना कुमार और चेयरमैन डॉ. एस. के. शर्मा ने किया।





समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ (श्रीमती) सुषमा चोपड़ा, सचिव विनेश जैन, संदीप जैन, रमेश सेवक तथा एच. के. महाजन सहभागी रहे। साथ ही अजीत सिंह और राकेश बाली ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और शब्द गायन के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं- सुर-ताल मिलाप, रंगों का कैनवस, नव-रस अभिव्यक्ति, किंडरगार्टन के नन्हें बच्चों का आकर्षक नृत्य तथा रेनबो डांस ने दर्शकों का मन जीत लिया।
विशेष आकर्षण रहा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘विकसित भारत’ पर आधारित माइम, जिसमें बच्चों ने बिना शब्दों के भावपूर्ण अभिनय से देश के विकास, प्रगति, नवाचार और नागरिक जिम्मेदारी का सशक्त संदेश दिया। इसके साथ ही नाटक ‘असली बनाम नकली दिखावे’ ने सोशल मीडिया के दिखावे और वास्तविक जीवन की सच्चाइयों पर प्रभावशाली टिप्पणी की, जिसे दर्शकों ने सराहा।
विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक, खेल और सह-पाठ्यक्रम उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई, जिसमें वर्षभर की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं का विस्तृत विवरण साझा किया गया। मुख्य अतिथि सुधीर गेरा ने विद्यालय की कार्यप्रणाली, विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और समर्पण की सराहना की। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में अभिभावकों से कहा- “बच्चों की सफलता विद्यालय और घर दोनों के संयुक्त सहयोग से संभव है। अभिभावक बच्चों के साथ समय बिताएं, उनकी सीखने की रुचि को समझें और कौशल-विकास में सक्रिय रूप से भाग लें, तभी बच्चा अपनी वास्तविक क्षमता तक पहुंच सकता है।”
कार्यक्रम का समापन पारम्परिक पंजाबी भांगड़ा और वंदे मातरम् की मधुर प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने पूरे माहौल में उत्साह और देशभक्ति का संचार किया। अंत में विद्यालय की हेड गर्ल ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार का मंच से हार्दिक धन्यवाद किया, जिसके साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



