दोआबा न्यूजलाइन


जालंधर: जिला कांग्रेस कमेटी शहरी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर फूल और मालाएं अर्पित की गईं। इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा के फूल अर्पित किए।


इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष राजिंदर बेरी, जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी सुरिंदर कौर, पवन कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, ब्रह्म देव सहोता, विपन कुमार, नरेश वर्मा, सतपाल मिक्का, सुदेश भगत, जगदीप सोनू संधर, अनिल कुमार, यशपाल, प्रेम सैनी, प्रेम सैनी, किशन लाल मट्टू, आलम, गुलशन मिड्डा, रोहन चड्ढा, शिवम पाठक, भारत भूषण, मास्टर शरीफ चंद, मुकेश ग्रोवर, रणजीत रानो, जसविंदर जस्सी, पल्लवी मौजूद थे।