Monday, September 22, 2025
Home क्राईम जालंधर के 13 हॉटस्पॉट इलाकों पर चलाया गया CASO अभियान, 7 तस्कर गिरफ्तार

जालंधर के 13 हॉटस्पॉट इलाकों पर चलाया गया CASO अभियान, 7 तस्कर गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

अभियान के दौरान 7 मामले दर्ज, हेरोइन, अवैध शराब और मोटरसाइकिल बरामद

जालंधर: शहर से नशा उन्मूलन के लिए चल रहे प्रयासों के तहत पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप शर्मा, एडीसीपी-1 आकर्षि जैन, एडीसीपी-2 हरिंदर सिंह गिल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर विशेष CASO अभियान चलाए गए।

इस तलाशी अभियान के लिए 130 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जिसमें रेलवे स्टेशन, अली मोहल्ला, इंदिरा कॉलोनी, भार्गो कैंप, बस्ती शेख आदि सहित जालंधर के 13 हॉटस्पॉट शामिल थे। अभियान के दौरान प्रत्येक हॉटस्पॉट की निगरानी एडीसीपी/एसीपी रैंक के अधिकारियों द्वारा की गई।

इस अभियान में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए संदिग्धों के घरों, वाहनों और आसपास के इलाकों की गहन जांच की गई। सीपी जालंधर ने बताया कि इस कासो अभियान के परिणामस्वरूप, पुलिस ने कुल 32.2 ग्राम हेरोइन, 13,500 मिलीलीटर अवैध शराब और 2 मोटरसाइकिल बरामद कीं और 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कुल 7 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा आस-पास के नशा तस्करों और इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी जुटाने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।

You may also like

Leave a Comment