Sunday, September 28, 2025
Home जालंधर जिला योजना कमेटी द्वारा श्री गुरु रविदास चौक का करवाया जाएगा सौन्दर्यीकरण: अमृतपाल सिंह

जिला योजना कमेटी द्वारा श्री गुरु रविदास चौक का करवाया जाएगा सौन्दर्यीकरण: अमृतपाल सिंह

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने कहा है कि कमेटी की तरफ से श्री गुरु रविदास चौक का जल्द ही सौन्दर्यीकरण किया जाएगा और इस कार्य पर जो भी खर्चा आएगा वह कमेटी की तरफ से वहन किया जाएगा। अमृतपाल सिंह ने इस संदर्भ में शहर के विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के साथ एक बैठक की। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस चौक को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि यह सिर्फ जालंधर ही नहीं बल्कि पूरे दोआबा क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनेगा।

उन्होंने कहा कि चौक को तैयार करने के लिए विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों से उनकी राय ली जाएगी और सभी के सुझावों के अनुरूप चौक के सौन्दर्यीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी संगठनों को आश्वासन दिया कि जिला योजना कमेटी की तरफ से इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करवाया जाएगा और इस कार्य के लिए कमेटी के पास फंड्स की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास चौक का अत्यंत धार्मिक महत्व है और यह चौक हजारों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसके सौंदर्यीकरण के कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

You may also like

Leave a Comment