Wednesday, July 30, 2025
Home जालंधर जालंधर: CIA टीम ने ‘फतेह ग्रुप’ के 2 सदस्यों को किया काबू, 5 अवैध पिस्तौल और हेरोइन बरामद

जालंधर: CIA टीम ने ‘फतेह ग्रुप’ के 2 सदस्यों को किया काबू, 5 अवैध पिस्तौल और हेरोइन बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब सरकार द्वारा आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के मार्गदर्शन और सीआईए स्टाफ जालंधर के प्रभारी के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने कुख्यात ‘फतेह ग्रुप’ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 अवैध पिस्तौल, 10 ज़िंदा कारतूस और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 2, जालंधर में धारा 25(1)बी, 54, 59 आर्म्स एक्ट और 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 82 दिनांक 09.07.2025 दर्ज किया गया था। जांच के दौरान, पुलिस ने 27.07.2025 को दो आरोपियों, करणप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी उर्फ फतेह, पुत्र जसपाल सिंह, निवासी मकान नंबर 125, बैंक एन्क्लेव, खुरला किंगरा, कुक्की ढाब चौक, थाना डिवीजन नंबर 7, जालंधर और अमन उर्फ अमना, पुत्र त्रसेम लाल, निवासी मकान नंबर 3, बाबा काहन दास नगर, थाना बस्ती बावा खेल, जालंधर को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 04 अवैध पिस्तौल (.32 बोर) 08 ज़िंदा कारतूस, 01 अवैध पिस्तौल (.45 बोर) 02 ज़िंदा कारतूस सहित और 50 ग्राम हेरोइन की है।

उन्होंने आगे बताया कि करणप्रीत सिंह उर्फ फतेह के खिलाफ आईपीसी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत 16 मामले दर्ज हैं, जबकि अमन उर्फ अमना के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा आगे की पूछताछ जारी है।

You may also like

Leave a Comment