दोआबा न्यूज़लाइन


हरियाणा: हरियाणा के जुलाना से विधायक और प्रसिद्ध रेसलर विनेश फोगाट और सोमवीर राठी के घर पर पहले बच्चे की किलकारियां गूँज उठी हैं। जानकारी के अनुसार पहलवान विनेश फोगाट आज मंगलवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। पहले बच्चे की किलकारियों से फोगाट के घर और परिवार में ख़ुशी का माहौल है।

वहीं फोगाट परिवार में नए सदस्य के आने की खबर से उनके फैंस, खेल जगत और राजनीतिक हलकों से बधाईयां आनी शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग नवजात बच्चे पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
बता दें कि विनेश फोगाट और रेसलर सोमवीर राठी 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं इस साल 6 मार्च को उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी। उन्होंने अपने पति सोमवीर राठी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था “हमारी प्रेम कहानी एक नए अध्याय के साथ जारी है।”