Thursday, August 28, 2025
Home जालंधर जालंधर में BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 1984 सिख विरोधी दंगा पीड़ित 125 परिवारों को नौकरी देने पर केंद्र सरकार का किया धन्यवाद

जालंधर में BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 1984 सिख विरोधी दंगा पीड़ित 125 परिवारों को नौकरी देने पर केंद्र सरकार का किया धन्यवाद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर (पूजा मेहरा) केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ित परिवारों के लिए जारी प्रयासों की सराहना करते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय सर्किट हाउस में किया गया। इसमें विशेष रूप से प्रदेश भाजपा महामंत्री परमिंदर बराड़, पूर्व विधायक जगबीर बराड़, नगर निगम में भाजपा नेता मंजीत सिंह टीटू और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह अमरी उपस्थित हुए।

इस दौरान परमिंदर बराड़ ने कहा कि भाजपा पंजाब मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए जारी प्रयासों की सराहना करती है। उन्होंने कहा कि एक ओर ठोस कदम के तहत, दंगा प्रभावित परिवारों से जुड़े 125 व्यक्तियों को दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी के नियुक्ति पत्र भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा प्रदान किए गए।

यह कदम उन दशकों पुराने घावों को भरने की दिशा में उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर इस दिशा में निर्णायक कार्रवाई की शुरुआत की थी, जिससे कई दोषियों को सजा दिलवाई गई। भाजपा पंजाब कांग्रेस पार्टी से मांग करती है कि वह 1984 के सिख नरसंहार में अपनी भूमिका और दोषियों को दशकों तक संरक्षण देने के लिए सिख समुदाय से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सिख परिवारों को न्याय, सम्मान और सशक्तिकरण दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है। आगे भी संघर्षरत रहेगी।

इस मौके पर जगबीर बराड़ ने दिल्ली सरकार के ऐतिहासिक कदम का स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस सरकार के समय सिखों के कत्लेआम के ज़ख्मों पर भाजपा ने नौकरी देकर मरहम लगाया है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पूरी वचनबद्धता के साथ दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिलवाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

इस मौके मंजीत सिंह टीटू ने कहा कि केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा ही सिख समाज के अधिकारों और सुविधाओं को धरातल पर लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि 1984 के दंगा पीड़ितों के दर्द को भाजपा ने समझा और उन्हें सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र देकर उनकी पीड़ा को कुछ हद तक कम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बांटने वाली राजनीति का अंत शुरू हो चुका है और आज देश का हर वर्ग भाजपा की तरफ एक उम्मीद लगा कर बैठा है।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, पार्षद गुरदीप सिंह फौजी, पार्षद कंवर सरताज, पार्षद पति जगजीत सिंह, अमित सिंह संघा, जगजीत सिंह सरोआ, सतनाम सिंह बिट्टा, किसान मोर्चा प्रधान करनैल सिंह ढिल्लों, भाजपा जिला अध्यक्ष कपूरथला रंजीत खोजेवाल, जिला प्रवक्ता सन्नी शर्मा, दिनेश खन्ना, युवा भाजपा नेता गौरव राय सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment