Sunday, January 19, 2025
Home पंजाब PUNJAB की JAIL में कैदियों ने मनाया बर्थडे का जश्न, वीडियो वायरल

PUNJAB की JAIL में कैदियों ने मनाया बर्थडे का जश्न, वीडियो वायरल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/लुधियाना)

जेलों में बैठकर कैदी व हवालाती किस तरह से आरामदायक जिंदगी गुजार रहे है इसका जीता जागता सबूत लुधियाना की सैंट्रल जेल से सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से लुधियाना की सैंट्रल जेल का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जेल के बैरक में बैठे बंदी हैपी बर्थडे कहते दिख रहे हैं और गिलास टकराकर चियर्स करते भी दिखाई दे रहे है।

वायरल वीडियो के बाद यह चर्चा छिड़ गई है, कि राज्य सरकार और जेल मंत्रालय की जवाबदेही कहां टिकी है। अक्सर ही अपनी लापरवाहियों व बंदियों की मनमानियों के लिए जेलें चर्चा में रहती है। बेशक राज्य सरकार पंजाब की जेलों में प्रतिबंधित सामान या बंदियों में पार्टियां होने पर रोक लगाने का दावा करती है। लेकिन सामने एक वीडियो जो वायरल हो रही है। उससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि सरकारों के सुरक्षा को लेकर दावे खोखले है। वीडियो को देखकर जेल प्रशासन में भी हड़कप मचा है। अधिकारी जेल की सुरक्षा को लेकर लगातार दावे कर रहे हैं कि मोबाइल फोन और अन्य सामग्री किसी भी स्थिति में अंदर ले जाना नामुमकिन है। जेल प्रशासन के सभी दावों की पोल खोलता सैंट्रल जेल का वीडियो वायरल हुआ है।

You may also like

Leave a Comment