Home चंडीगढ़ Breaking: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

Breaking: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

चंडीगढ़: चंडीगढ़ से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में स्थित पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट में एक धमकी भरा मेल आया है, जिसके बाद से परिसर में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी तरफ बम थ्रेट के बाद से लगतार सुरक्षा एजेंसियों एक्टिव हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि इस धमकी भरे ईमेल के मिलने के बाद से हाईकोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है। क्योंकि यहां आमतौर पर भीड़ रहती है, ऐसे में बम थ्रेट के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। लेकिन सूचना के बाद तुरंत सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर जांच के लिए जुटा हुआ है। सुरक्षा बालों द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई अनहोनी घटना न घटे।

You may also like

Leave a Comment