Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर JALANDHAR की मॉडल के साथ शिमला में हुई घिनौनी हरकत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

JALANDHAR की मॉडल के साथ शिमला में हुई घिनौनी हरकत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

JALANDHAR : पंजाब के जालंधर की रहने वाली एक 23 वर्षीय मॉडल के साथ शिमला में रेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित का कहना है कि वह शूटिंग के सिलसिले में शिमला गई थी। शूटिंग के बाद एक होटल में रुकी। जहां एक व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जानकारी के अनुसार आरोपी महिला को शूटिंग के बहाने बहला फुसलाकर शिमला ले गया और वहां उसके साथ यह घिनौनी हरकत की।

वहीं पीड़ित लड़की ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है । पीड़िता के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा शिमला में होटल के स्टाफ से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पीड़ित मॉडल ने उसके साथ हुए दुष्कर्म का आरोप लुधियाना के जगतार सिंह संधू पर लगाया है। जानकारी मिली है कि पुलिस द्वारा महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है।मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अगली कारबाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment