दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर)
पंजाब के जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन में बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे के करीब एक घर में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग लगने के समय परिवार के करीब 6 सदस्य घर के अंदर मौजूद थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे व पुरुष शामिल थे। कमरे में आग लगी देख परिवार के सदस्य तुरंत घर से बाहर निकले और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
वहीं दमकल विभाग के अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ हालांकि घर में रखा फर्नीचर वह अन्य सामान जलकर राख हो गया है।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित राजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सुबह उनके बेटे ने कमरे में आग लगी देखी। जिसके बाद सभी को घर से बाहर निकाल दिया। फिर तुरंत उन्होंने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।