Saturday, January 18, 2025
Home BREAKING JALANDHAR: नहर किनारे मिला किन्नर का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

JALANDHAR: नहर किनारे मिला किन्नर का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर/क्राईम)

पंजाब के जालंधर के लांबड़ा के गांव तराड़ा के पास एक महंत (किन्नर) का शव नहर किनारे संदिग्ध हालत में मिला है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। महंत का शव सबसे पहले पास के ग्रामीणों ने सुबह करीब साढ़े 12 बजे झाड़ियों में पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर सैंपल लिए हैं।

पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतका के शव पर चोट के निशान भी हैं। जिसके आधार पर पुलिस इस केस को हत्या के एंगल से भी जांच रही है। बाकी पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट के आने पर साफ़ हो जाएगा की मौत की वजह क्या है। पुलिस फिलहाल जांच के लिए आस-पास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है ताकि इस मामले में कोई सुराग मिल सके। पुलिस पहचान के लिए मृतका का फोटो जालंधर के सभी थानों और किन्नरों के डेरों में भेज रही है, ताकि उसकी पहचान हो सके।

You may also like

Leave a Comment