दोआबा न्यूज़लाईन: (कपूरथला)
विदेशी धरती इटली से एक पंजाबी युवक की मौत की दुखद खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला के कस्बा नडाला का रहने वाला 36 वर्षीय युवक अजय कुमार इटली में सड़क क्रॉस करते हुए एक तेज रफ़्तार कार की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई है। मृतक युवक करीब 2 महीने पहले ही अपने और परिवार के सुनहरे भविष्य के लिए इटली गया था। वहीं परिवार का यह दुखद खबर सुनकर रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक के परिजनों ने इटली सरकार से इस सड़क हादसे की जाँच और अजय के शव को भारत लाने में परिवार की मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि 2 माह पहले अजय कर्ज लेकर इटली गया था। बीते दिन वे अपने एक दोस्त राकेश कुमार की कार में किसी रिश्तेदार को लेने के लिए लाजियो के जिला लैटिना से फिमिसिनो एयरपोर्ट पर गए थे। जहां सड़क पार करते समय उसके साथ यह हादसा हो गया। मृतक अजय की मौत के बाद उसके 2 बच्चों के सिर पर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है।