Tuesday, April 22, 2025
Home क्राईम जालंधर देहात पुलिस और नशा तस्करों के बीच चली गोलियां, 1 की मौत

जालंधर देहात पुलिस और नशा तस्करों के बीच चली गोलियां, 1 की मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर (पूजा, सलोनी) लोहिया के पास देहात पुलिस पर 3 नशा तस्करों ने गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर पर फायरिंग की। इस दौरान एक तस्कर के पेट पर गोली लगी।

जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि युद्व नशे के विरूद्व मुहीम के तहत देहात पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लोहिया की पुलिस सहित इस ऑपरेशन में अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। उन्हें सूचना मिली थी कि तीन तस्कर अपने इलाके में नशा बेचने को लेकर काफी एक्टिव है,
जिसमें रोहित, लवप्रीत और गुरप्रीत उर्फ गोपी नामक व्यक्ति शामिल है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं आरोपी बाइक पर घूम रहे थे, इस दौरान गुरप्रीत गोपी ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

जिसके बाद एएसआई मनिंदर ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तस्करों पर फायरिंग की। इस घटना में गोपी की पेट के ऊपरी भाग में लग गई और वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सिविल अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं रोहित, लवप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन, 30 बोर पिस्टल, 3 रौंद और बाइक बरामद की गई। गुरप्रीत पर 6 मामले दर्ज थे, जिसमें 307 सहित डकैती के अन्य मामले दर्ज है। गिरफ्तार रोहित पर 4 मामले दर्ज है, जिनमें 3 असलहा एक्ट और लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज है। लवप्रीत के खिलाफ 4 मामले दर्ज है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट सहित आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। गोपी 2024 में जेल से रिहा होकर बाहर आया था और उसके बाद दोबारा से उसने जुर्म की दुनिया में अपना कदम रखा।

You may also like

Leave a Comment