Sunday, January 19, 2025
Home क्राईम STF टीम की बड़ी सफलता, करोड़ों की हेरोइन के साथ 3 Smuggler गिरफ्तार

STF टीम की बड़ी सफलता, करोड़ों की हेरोइन के साथ 3 Smuggler गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन: (लुधियाना/क्राइम)

पंजाब के लुधियाना में आज STF की टीम ने साढ़े 7 करोड़ की हेरोइन को पकड़ कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें पुलिस ने एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को सूचना के आधार पर मोहल्ला निर्मल नगर नजदीक इलाका दुगरी से नाकाबंदी करके गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अशीष उर्फ आशु, सुखविंदर सिंह और वंदना के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर के बताये जा रहे हैं। अब पुलिस पकडे गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी।

पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी काफी लंबे समय से हेरोइन तस्करी का काम कर रहे हैं। जिन्होंने नशे की तस्करी के लिए एक ETIOS कार रखी हुई थी। जो फिलहाल अब पुलिस के कब्जे में है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लुधियाना में हेरोइन की डिलीवरी करने आए थे। पकडे गए आरोपियों में से महिला वंदना जो एक मिलिट्री डिस्पेंसरी में प्राइवेट तौर पर काम करती है। वहीं दूसरा आरोपी आशीष उर्फ आशू सुनार की दुकान पर काम करता है और आरोपी सुखविंदर ड्राइवरी का काम करता है।

You may also like

Leave a Comment