Home (मुंबई होली पार्टी के बाद लौट रही अंकिता लोखंडे के लिए चलना भी हुआ मुश्किल, जाने वजह

होली पार्टी के बाद लौट रही अंकिता लोखंडे के लिए चलना भी हुआ मुश्किल, जाने वजह

by Doaba News Line

एंटरटेनमेंट डेस्क : अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 मार्च को मेगा होली आयोजन रखा था। जहा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन पार्टी का काफी आनंद लेते हुए नज़र आ रहे थे। इस दौरान इंडस्ट्री के कई दोस्त और परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल हुए। इस पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं एक नए वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है। वायरल क्लिप में अंकिता और विक्की होली खेलने के बाद बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अपनी कार में बैठने जा रही थीं जब उन्होंने पैप्स से फोटो न लेने के लिए कहा। अंकिता के पैप्स कैप्चर कर रहे थे जब उन्होने कहा ‘बहुत-बहुत धन्यवाद बस बस’

इस दौरान फैंस ने वीडियो देख कर काफी कमेंट किए एक फैन का कहना है की पार्टी में अंकिता ने ज्यादा पी ली है ठीक से बोल भी नहीं पा रही कैमरा हटाओ नहीं तो अंकिता की पोल खुल जाएगी’ वहीं दूसरे फैन का कहना है ‘नशे में है’ तीसरे फैन का कहना है ‘मुझे लगता है ज्यादा पी ली है देखो अंकिता से चला भी नहीं जा रहा’ वही चौथे फैन का कहना है की ‘आपे से बाहर है’ । इनकी वीडियो और फोटोज इस समय सोशल वीडियो पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिनमे फैंस काफी कुछ कहते हुए नज़र आ रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment