Monday, February 24, 2025
Home फ़ीचर क्राउडफंडिंग के नाम पर भी हो सकती हैं ठग्गी, इन तरीक़ों को अपनाकर बचे

क्राउडफंडिंग के नाम पर भी हो सकती हैं ठग्गी, इन तरीक़ों को अपनाकर बचे

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

देश : आजकल ऑनलाइन ठग्गी की कई वारदाते सामने आ रही है, कई लोग इसका शिकार हो रहे है। लेकिन ऑनलाइन ठग्गी में क्राउडफंडिंग का आजकल ज्यादा ट्रेड चल रहा है। हालांकि क्राउडफंडिंग के माधयम से लोग आसानी से किसी की मदद ले सकते है और राहत पा सकते है। लेकिन कई बार हम जिसे मदद करना चाहते है, पैसे उस व्यक्ति तक पहुंचे है यह जरुरी नहीं। क्योकि ऐसे साइबर अपराधी है जो क्राउडफंडिंग के ज़रिए पैसा इकट्ठा करने में एक्सपर्ट होते है। तो आइये आज हम इसी विषय पर बात करेंगे। अगर आप भी ऑनलाइन किसी की मदद करना चाहते है, तो यह सावधानियों को अपने दिमाग में रखें

जहां पर आप पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं, उसका चयन ठीक ढंग से करें। दस्तावेज़ और जानकारियों की जांच किये बिना कोई कदम न उठाये।
लाभार्थी से सीधे संपर्क करने की कोशिश करें।

सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ध्यान रखने वाली बात हैं कि अगर कैंपेन में जल्दी दान करने का दबाव बन रहा तो कुछ न कुछ गलत हैं। क्राउडफंडिंग करने से पहले कैंपेन में दस्तावेज़ या जानकारी अधूरी हो तो यह ठग्गी के संकेत हैं। उस पर जरूर ध्यान दें।

किसी अभियान में अगर बहुत ज्यादा भावनाओं को जगाने वाला हैं तो आप उस पर समझदारी के साथ डील करें। अगर कुछ भी गड़बड़ लगे तो तुरंत प्रक्रिया को समाप्त करें।

भरोसेमंद नामी क्राउडफंडिंग वेबसाइट का ही उपयोग करें। क्योकि ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जहां चैरिटी के नाम पर फ्रॉड किया जाता हैं।

सबसे पहले आपको सोशल मीडिया की जानकारी होना बेहद लाजमी हैं, अभियानों की समीक्षा जरुर करें लोगों की राय पढ़ें। अगर लोग सकारात्मक अनुभव साझा कर रहे हैं फिर उसे वेरिफाई करें।

अभियान का नाम ब्राउज़र पर सर्च करें और देखें कि कहीं इसके खिलाफ़ कोई शिकायत तो नहीं हैं। अगर ऐसा हैं तो उस पर आप बिल्कुल भी विश्वास न करें।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जो आपको और दूसरों को धोखाधड़ी से बचा सके। अगर आपको लगता हैं कि इस बेवसाइट में कुछ दिक्क्त हैं तो
संदिग्ध कैंपेन को तुरंत प्लेटफॉर्म और पुलिस में रिपोर्ट करें। इसी के साथ संबंधित वेबसाइट पर रिव्यू ज़रूर दें, ताकि अन्य लोग भी जागरूक रहें।

You may also like

Leave a Comment