Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर दोआबा न्यूजलाईन एक्सक्लूसिव स्टोरी – सड़क सुरक्षा फोर्स के सहयोग से कई लोगों को मिला जीवनदान , फरवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक 2109 लोगों को पहुंचाया अस्पताल

दोआबा न्यूजलाईन एक्सक्लूसिव स्टोरी – सड़क सुरक्षा फोर्स के सहयोग से कई लोगों को मिला जीवनदान , फरवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक 2109 लोगों को पहुंचाया अस्पताल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

सतपाल शर्मा (संपादक )
बीएमसी चौक से लेकर जंडियाला रुट नंबर 52804 बीएमसी चौक से लेकर जंडियाला पर गश्त कर रही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम के पास सूचना आई कि कैनरा बैंक के एटीएम मशीन को काट रहे है। जैसे ही ये मैसेज एसएसएफ की टीम के पास पहुंचा , ठीक 10 मिनट बाद एएसआई गुरमीत सिंह अपने टीम मैंबरों के साथ मौके पर पहुंच जाते हैं। एसएसएफ की गाड़ी आती देख इनोवा में सवार तीन लुटेरे मौके से भाग जाते हैं और एक लुटेरा जो एटीएम मशीन कटर से काट रहा था। उसको टीम ने काबू कर लिया। जिसके बाद जंडियाला चौंकी को सूचित करके मौके पर पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया।

जालंधर रेंज एसएसएफ के इंचार्ज इमेनुअल मसीह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली तो तुंरत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंच गए थे। इस सारी घटना के बारे में पुलिस कमिश्रनर को भी जानकारी दे दी गई है। पंजाब सरकार द्वारा लॉंच की गई सड़क सुरक्षा फोर्स जहां रोड पर होने वाले हादसों में लोगों की जान बचा रही है। वहीं लूट, चोरी, हिट एंड रन व अन्य कई मामलों को ट्रेस कर रही है। इसका फायदा जालंधर रेंज के अधीन आते सभी थानों को हो रहा है। जिसमें अपराधी आसानी से पकड़ में आ रहे हैं।

जिक्रयोग है कि सड़क सुरक्षा फोर्स की शुरुआत फरवरी 2024 में की गई थी। डाटा के अनुसार दिसंबर 2024 तक कुल 3128 एक्सीडेंट के केस सामने आये हैं ,जिनमें 2894 लोग इंजर्ड हुए हैं ,2894 लोगों को मौके पर फर्स्ट ऐड देकर भेज दिया गया और 2109 लोगों को सड़क सुरक्षा फोर्स द्वारा अस्पताल पहुचांया गया। बता दे कि टीमों की वर्किंग को लेकर इंस्पेक्टर इमानुऐल मसीह को सम्मानित किया जा चुका है। लगातार सड़क हादसों को रोकने के प्रयास करने वाली फोर्स पर लोगों का भरोसा बढ़ता जा रहा है और जब भी कोई हाईवे पर शहर में घटना होती है तो लोग कॉल करके सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारियों को मौके पर बुला रहे हैं।

सड़क सुरक्षा द्वारा ट्रेस की गई वारदातों के प्रमुख मामले

  • जंडियाला में एटीएम काट रहे लुटेरे को मौके से काबू करके स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
  • मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे लुटेरे को किया काबू

पठानकोट बाई पास चौंक पर 2 लुटेरे मोबाइल छीन कर भाग रहे थे। एसएसएफ की टीम ने चुस्ती से लुटेरों का पीछा करके मोबाइल सहित काबू करके थाना नंबर 8 की पुलिस के हवाले किया गया।

  • नकली पिस्तौल के साथ काबू

एसएसएफ की टीम ने होशियारपुर से गढ़शंकर के बीच नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान दो युवक एसएसएफ की टीम को देखकर भागने लगे। मौके पर काबू किया तो उनसे नकली पिस्तौल बरामद हुई। इंस्पेक्टर इमानुऐल मसीह ने कहा कि दोनो युवक अकेले व्यक्ति को देख लूटने की फिराक में थे। दोनो युवकों पर पहले ही माहिलपुर थाने में आर्म्स एक्स के तहत दो मामले दर्ज थे।

  • 7 ग्राम हेरोइन की बरामद

जालंधर अमृतसर हाईवे के पास हमीरा के पास एसएसएफ की टीम गश्त कर रही थी तो एक कार पीछे मुड़ने लगी। शक के आधार पर पीछा करके कार को रोका और चालक से पूछताछ की तो उनसे 7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दो युवकों को एसएसएफ टीम जालंधर रेंज के इंस्पेक्टर इमानुऐल मसीह ने संबंधित थाने के मुलाजिमों के हवाले किया। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

एसएसएफ टीम के फायदे

यहाँ जिक्रयोग है कि जब से सड़क सुरक्षा फोर्स की शुरुआत की गई है आम जनता को इसका बहुत लाभ मिल रहा है। सड़क सुरक्षा फोर्स ने कई लोगों की जिंदगियां बचाई ,लोगों को हाईवे लुटेरों से बचाया ,एटीएम लूटने से बचाया ,हेरोइन की बरामद और नकली पिस्तौल बरामद की।

You may also like

Leave a Comment