Saturday, January 18, 2025
Home Uncategorized जालंधर में नाबालिग मंगेतर की गला दबाकर हत्या, शव को कुएं में फैंका

जालंधर में नाबालिग मंगेतर की गला दबाकर हत्या, शव को कुएं में फैंका

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मंगेतर ने युवती का गला घोटकर हत्या कर दी। गांव ढिल्ल्वाँ में खेतों में एक पुराने सूखे कुएं के पास बीती रात नाबालिक लड़की का शव मिला, शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास के लोगों ने लाश देखने के बाद जल्द पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी दकोहा के इंजार्च पंडित नरिंदर मोहन अपनी टीम के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने कुछ ही घंटो में 2 युवकों को गिरफ्तार किया।

मामले सबंधी जानकारी देते हुए एडीपीसी हेडक्वार्टर सुखविंदर सिंह ने कहा कि शनिवार देर रात शव मिलने की सूचना मिली थी। केस में हमने लड़की के मंगेतर और एक अन्य नाबालिक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी मंगतेर ने बताया कि उसके परिवार वालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ पड़ोस में रहने वाली लड़की से उसकी सगाई तय कर दी थी, जो उसे मंजूर नहीं थी। जिसके चलते उसने रात में अपने पास मंगेतर को बुलाया और उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपनी साथी के साथ मिलकर गांव ढिलवां के पास एक सूखे कुएं पर ले गया। आगे दोनों के बीच बहस हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। गुस्से में आकर मंगेतर ने अपने साथी के साथ मिलकर मंगेतर का गला दबा दिया। इस दौरान लड़की की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी घर पर जाकर सो गया। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जायेगा।

You may also like

Leave a Comment