Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम जालंधर : चोरों के हौसले बुलंद, खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ बैटरी सहित निकाला सामान

जालंधर : चोरों के हौसले बुलंद, खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ बैटरी सहित निकाला सामान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : दिन-प्रतिदिन चोरों के हौसले बुंलद होते जा रहे है। इसी कड़ी में शहर में रोजाना चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला दिन चढ़ते दूरदर्शन केंद्र की बेक साइड से सामने आया, जहां पर गाड़ियों के शीशे तोड़ कर अंदर से बैटरी, सामान निकाल कर चोर फरार हो गए।

मामले बारे जानकारी देते हुए मनीष कुमार ने कहा कि सुबह 7 बजे पता लगा कि गाड़ी के शीशे टूटे हुए है, जब आकर देखा तो गाड़ी की बैटरी सहित कई स्पेयर पार्ट नहीं थे। 6 साल से हमारी गाड़िया यही पर खड़ी होती है। मौके पर पुलिस को सूचना दी तो कोई भी नहीं पंहुचा और शिकायत लिखवाने के लिए गए तो हमारी शिकायत भी नहीं लिखी गई। लोगो ने कहा कि 1 लाख रूपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है।

आगे लोगों ने पुलिस पर सवालियां निशान खड़े करते हुए कहा कि एक महीने में तीसरी वारदात है। लेकिन पुलिस इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही है। इसी वजह से पहले क़त्ल भी हुआ। पीसीआर सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही आती है। आम जनता की परेशनी को दूर करना तो पुलिस का फर्ज है, लेकिन ऐसे मामले रुक नहीं रहे है जो की चिंता का विषय है।

You may also like

Leave a Comment