Saturday, January 18, 2025
Home पंजाब नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच 14 दिसंबर से फिर चलेंगी ट्रेनें

नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच 14 दिसंबर से फिर चलेंगी ट्रेनें

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

फिरोजपुर: सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा हेतु नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच दिनांक 14.12.2024 से निम्नलिखित 2 जोड़ी ट्रेनों को निम्नानुसार बहाल किया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 04700 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6:00 बजे चलकर दोपहर 12:00 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी और रेलगाड़ी संख्या 04686 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 15:00 बजे चलकर रात्रि 21:25 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04699 नूरपुर रोड से सुबह 06:00 बजे चलकर दोपहर 12:00 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी और रेलगाड़ी संख्या 04685 नूरपुर रोड से दोपहर 14:30 बजे चलकर रात्रि 20:20 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी।

ये रेलगाड़ियां मझेहरा हिमाचल, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परोर, चमुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी, काँगड़ा मंदिर, काँगड़ा, कोपर लाहड़, ज्वालामुखी रोड, त्रिपल हाल्ट, लुन्सू, गुलेर, नन्दपुर भटौली, बरियाल हिमाचल, नगरोटा सुरियां, मेघराज पुरा, हरसर देहरी, जवांवाला शहर, भरमाड़, वल्ले दा पीर लाड़थ और तलाड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

You may also like

Leave a Comment