Thursday, November 14, 2024
Home क्राईम पॉश इलाके में दपंति से 25 तोले‎ सोना व लाखों की नकदी मामले में आरोपी‎ की CCTV फुटेज आई सामने, शहरवासी रहे सावधान

पॉश इलाके में दपंति से 25 तोले‎ सोना व लाखों की नकदी मामले में आरोपी‎ की CCTV फुटेज आई सामने, शहरवासी रहे सावधान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : लाजपत नगर में रिटायर्ड सरकारी टीचर दंपती से 25 तोला सोने के जेवर व कैश लूटने के मामले में नया मोड़ आया है। दरअसल, कुछ दिन पहले घर में पाइप ठीक करने के बहाने से 2 युवकों द्वारा घर में घुसकर चाय में दपंति को नशीली चीज देकर बेहोश करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया और करीब 4 लाख रुपए लेकर भागने का मामला था। वहीं इस मामले की शिकायत के बाद थाना की पुलिस ने पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।

घर के आसपास व इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में उक्त आरोपी कैद हो गया। कैमरों में आरोपी की तस्वीर बिल्कुल साफ दिखाई दे रही है। फुटेज में कैद हुआ कि उक्त आरोपी एक्टिवा पर सवार हो कर आया था। एक्टिवा पर लगी नंबर प्लेट की पुलिस ने जांच की तो वह भी फर्जी निकला है। कैमरे में कैद हुई नंबर प्लेट से लग रहा है, जैसे कि किसी ने हाथ से ही नंबर लिखा हो।

गौरतलब है कि 5 नवंबर को दोपहर के समय आरोपी पाइप लाइन लगाने और उसका निरीक्षण करने के बहाने घर में घुसा था। फिर उसने चाय पीने के बहाने दंपति की चाय में नशीली चीज पीला दी थी। जिससे उनके बेहोश होने के बाद शातिर घर से करीब 25 तोले गहने व 4 लाख कैश लेकर फरार हो गया था। एडिशनल एसएचओ बलविंदर सिंह ने कहा कि उक्त आरोपी से शहरवासी सावधान रहे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है।

You may also like

Leave a Comment