Wednesday, November 27, 2024
Home राजनीति 3 जिलों के विकास कार्यों का होगा उद्घाटन, हिमाचल में 4 दिवसीय दौरे पर CM सुक्खू

3 जिलों के विकास कार्यों का होगा उद्घाटन, हिमाचल में 4 दिवसीय दौरे पर CM सुक्खू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 जिलों के दौरे पर है। इस चार दिनों तक वह मंडी, कुल्लू और हमीरपुर जिले का दौरा करेंगे और अलग-अलग स्थानों पर करोड़ों के विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास व आधार शिलाएं रखी जाएगी।

18 अक्टूबर को मंडी के जोगिंदर नगर से भुंतर कुल्लू के लिए हेलिकॉप्टर के माध्यम से उड़ान भरेंगे। कुल्लू में सीएम सुक्खू विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद जन संपर्क करेंगे। जनता की समस्याओं के बारे में भी सुना जाएगा। ताकि अच्छे कार्य किये जाए।

वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के चार दिवसीय दौरे के बाद 22 अक्टूबर को शिमला में प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। कैबिनट बैठक करीब एक महीने के अंतराल के बाद हो रही है ऐसे में बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योकि ऐसी मीटिंग में काफी कुछ नया हो सकता है।

You may also like

Leave a Comment