Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर शोक संदेश : प्रभु चरणों में विलीन हुए श्री अविनाश शर्मा जी

शोक संदेश : प्रभु चरणों में विलीन हुए श्री अविनाश शर्मा जी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि श्री अविनाश शर्मा जी पति श्रीमति अरुण शर्मा जी अपनी संसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में विलीन हो गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज 4 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे किशनपुरा शमशान घाट, जालंधर में किया जाएगा। अविनाश शर्मा जी बड़े ही नेक दिल और धार्मिक विचारों वाले इंसान थे। वह जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।

दोआबा न्यूजलाईन के संपादक सतपाल शर्मा जी और पूरी टीम ऐसी दुःख की घड़ी में परिवार के साथ है, और आशा करते हैं कि प्रभु परिवार को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करे। शोक ग्रस्थ: सुपुत्र नितिन शर्मा और कुशल शर्मा सहित समस्त शर्मा परिवार। B.M. METERS PVT. LTD. B.M. WATER METERS

You may also like

Leave a Comment