Saturday, January 18, 2025
Home एजुकेशन दोआबा कालेज के बीए बीएड के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन

दोआबा कालेज के बीए बीएड के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन

by Doaba News Line
दोआबा कालेज के बीए बीएड के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालन्धर :01 अगस्त, 2024 वप्र. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया की दोआबा कालेज के बीए बीएड समैस्टर पहले के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की समैस्टर की परीक्षाओं में यूवनिर्सिटी पूजीर्न्स हासिल कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया। प्रोफ़ेसर डॉ. भण्डारी ने कहा की दोआबा कालेज एकमात्र को-एड कालेज ह। जहााँ पर बीए बीएड एव बीएससी बीएड चार साल का इंटीग्रेटड कोसि बडी सफलता से चलाया जा रहा है ।
बीबए बीऐड समैस्टर -1 की छात्रा विशाखा ने 8.20 सीजीपीए अंक प्राप्त करजीएनडीयू में पहला, अर्शदीपने 7.4 सीजीपीए अंक प्राप्त कर तीसरा, छवि ने 7.1सीजीपीए अंक प्राप्त कर चौथा, चारू ने 7.0 सीजीपीए अंक प्राप्त कर सातव। वंश ने 6.96 सीजीपीए अंक प्राप्त जीएनडीयू में अथवा और कृपाल ने 6.92 सीजीपीए अंक प्राप्त जीएनडीयू में नोवा स्थान प्राप्त किया । प्रोफ़ेसर डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चंद्र विभागाध्य व प्राध्यापकों ने इन माधवी विद्यार्थियों को कालेज में इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया तथा इनके अभिभावकोंको हार्दिक बधाई दी ।

You may also like

Leave a Comment