Sunday, January 19, 2025
Home हिमाचल प्रदेश संसद में कंगना का हिमाचल सरकार पर वार, सुक्खू सरकार को बताया भ्रष्ट

संसद में कंगना का हिमाचल सरकार पर वार, सुक्खू सरकार को बताया भ्रष्ट

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

हिमाचल प्रदेश : लोकसभा में मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर शब्दों के वार किये है।
कंगना ने कहा कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्राकृतिक संकट आया। बाढ़ से जान और माल का भारी नुकसान हुआ। लोगों की जमीन भी बाढ़ में बह गई। मगर भ्रष्ट सरकार की वजह से हिमाचल त्रासदी से बाहर नहीं निकल पाया। वहीं कंगना ने सुक्खू सरकार को भ्रष्ट बताया।

इसके साथ ही कंगना ने वित् मंत्री निर्मला सीतारमण का हिमाचल प्रदेश के लिए स्पेशल रिलीफ फंड की घोषणा के लिए आभार जताया।
बजट पर बोलते हुए कंगना ने कहा कि जो बजट पेश किया है। अर्थव्यवस्था में और तेजी लाएगा। कंगना ने इस बजट को सभी वर्गों को शक्ति प्रदान करने वाला बजट बताया।

कंगना रनौत ने कहा कि पिछले 10 सालों में जितना विकास हिमाचल में हुआ है, उतने काम पिछले 60 सालों में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पीएमजीएसवाई के तहत सड़कें बनाई। पिछले 10 सालों में वंदे भारत ट्रेन दी, विश्व की सबसे लंबी अटल, एम्स, आईआईटी, मनाली किरतपुर नेशनल हाईवे जैसे प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश को मिले हैं।

You may also like

Leave a Comment