दोआबा न्यूजलाइन

हिमाचल प्रदेश : पंजाब के अमृतसर स्वर्ण मंदिर-एटरपोर्ट के बाद अब शिमला के 3 प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद तीनों स्कूलों में हड़कप मच गया। यह धमकी स्कूल प्रबंधन को ईमेल के जरिये मिली है। सबसे पहले बच्चों को क्लासरूम से बाहर निकाला गया। धमकी भरी ईमेल आने के बाद छात्रों, कर्मचारियों में घबराहट पैदा हो गई। तीनों स्कूलों में जांच के बाद बच्चे करीब कई घंटों तक क्लास रूप से बाहर खड़े रहे।

सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी, तीनों स्कूलों में बम निरोधक दस्ते गहनता से जांच कर रहेहै। जांच में पुलिस की अब तक संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। तीनों स्कूलों में सेक्रेड हॉर्ट कॉन्वेंट स्कूल, संजोली में सरस्वती पैराडाइज और एडवर्ड स्कूल शामिल है।
इस बाबत हिमाचल के DGP अशोक तिवारी ने अपना रुख क्लियर कर दिया है, उनका कहना है कि शिमला के कुछ स्कूलों में धमकी वाले ईमेल मिले है। उन्होंने बताया कि पुलिस और सीआईडी जांच में धमकियां फर्जी निकली है। पुलिस ईमेल भेजने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है। इसके लिए दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि आवाम को अपील है कि वह घबराएं नहीं।