Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर 23 साल की वंशिका बनी कमर्शियल पायलट, परिवार का नाम किया रोशन

23 साल की वंशिका बनी कमर्शियल पायलट, परिवार का नाम किया रोशन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन(जालंधर/शहर)

कपूरथला में बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 23 साल की वंशिका ने एयर इंडिया की कमर्शियल पायलट बनकर यह साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। मौजूदा समय में वंशिका के पास कमर्शियल पायलट के तौर पर 550 घंटे से भी ज्यादा का फर्स्ट ऑफिसर का अनुभव भी है।

जिक्रयोग है कि कमर्शियल पायलट के तौर पर सिंगापूर, कुवैत, बेहरीन, दुबई, शारजाह, दमाम और मिडिल कंट्रीज में कई जगह में उड़ान भर चुकी है।
विशेष बातचीत में वंशिका के पिता ने कहा कि पड़ने में बहुत तेज थी, बारवीं की परीक्षा के बाद वह कुछ अलग और बड़ा करना चाहती थी, इसीलिए वंशिका ने कमर्शियल पायलट बनने का रास्ता चुना। इसके बाद उसने रेड बर्ड फ़्लाइंग इंस्टिट्यूट, बारामती महाराष्ट्र में दाखिला लिया। जहां पर उसने कमर्शियल पायलट 200 घंटे की ट्रैनिग हुई।

वंशिका खुद बताती है कि वह दुनिया का सबसे बेस्ट प्लेन बोईंग 777 की पायलट बन देश का नाम रोशन करें। पायलट के तौर पर पुरे देश का सफर करना चाहती है।

You may also like

Leave a Comment