Home क्राईम जालंधर : 18 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर जीवन लीला की समाप्त, जानें पूरा मामला

जालंधर : 18 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर जीवन लीला की समाप्त, जानें पूरा मामला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 8 के अंतर्गत आते शंकर गार्डन कॉलोनी के घर में आया का काम करने वाली प्रवासी लड़की की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली हैं। मृतिका की पहचान शिवानी के रूप में हुई है। जो कि कोठी में काम करती थी।

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि 18 वर्षीय लड़की शिवानी ने आत्महत्या की है। आगे उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक लड़की यहां पर कोठी में काम करती थी और यहीं पर रह रही थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवारिक सदस्यों ने जांच अधिकारी को बताया कि लड़की कुछ समय से परेशान रहती थी। परिवार ने मामले में कार्रवाई करवाने से मना कर दिया। लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment