दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर : सामाजिक सुरक्षा और स्त्री एवं बाल विकास विभाग के आदेशों और डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में ज़िले के लोगों को मिशन शक्ति, मिशन पोषण और मिशन वात्सल्य संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए 100 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
ज़िला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह ने इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि इस 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत अब तक ज़िले में अलग-अलग स्थानों पर 26 के करीब जागरूकता कैंप और डोर टू डोर प्रोग्राम किए जा चुके हैं, जिनमें पंजाब सरकार द्वारा औरतों के सशक्तिकरन के लिए स्थापित ज़िला हब, सखी वन स्टाप सैंटर, ज़िला बाल सुरक्षा यूनिट और पोषण अभियान संबंधी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि इन कैंपों का उद्देश्य सरकार द्वारा महिलाओं एंव बच्चों के लिए चलाई जा रही कल्याण योजनाओं एंव कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि विभाग के स्टाफ द्वारा कैंपों में प्रधान मंत्री मातरू वन्दना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों, किसी भी प्रकार की हिंसां की शिकार महिलाओं को सखी- वन स्टाप सैंटर पर मिलने वाली सुविधाओं, मिशन पोषण के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली मां, 0-6 साल तक के बच्चों को आंगणवाड़ी सैंटरों में मिलने वाली सुविधाओं आदि के बारे में विस्तार के साथ अवगत करवाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत ज़िले के आई.सी.डी. एस./ सी. डी. पी. ओ. ब्लाक में अलग- अलग स्कूलों, कालेजों और आंगणवाड़ी सैंटरों में जागरूकता गतिविधियों करवाई जा रही हैं और आने वाले दिनों में इस प्रकार के अन्य प्रोग्राम करवाए जाएंगे।
ज़िक्रयोग्य है कि इस अभियान के अंतर्गत अब तक सखी-वन स्टाप सैंटर जालंधर, आंगणवाड़ी सैंटर बस्ती बावा खेल, आनंद नगर, मंड, वरियाना और वडाला, महिला थाना जालंधर, सरकारी हाई स्कूल जालंधर और तलवण, स्टेट प्रोटैक्टिव होम प्रोटेक्शन फार गर्लज़, गांधी वनिता आश्रम, सरकारी कन्या स्कूल गांधी वनिता आश्रम और मेहतपुर, गाँव गिल्ल, मंड और वरियाना, विरसा विहार, सेंट मनु कान्वेंट स्कूल शाहकोट, नेहरू गार्डन स्कूल जालंधर, जनता सीनियर सेकंडरी स्कूल आदमपुर, मुजफरपुर सर्कल नकोदर आदि सहित अलग- अलग स्थानों पर जागरूकता प्रोग्राम करवाए जा चुके है।