दोआबा न्यूज़लाईन: (पंजाब/पूजा मेहरा)
नए साल से पहले सीएम भगवंत मान ने सरकारी मुलाजिमों को बड़ा तोहफा देते हुए DA को बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने पंजाब सर्विस मिनिस्टीरियल यूनियन के साथ मीटिंग के दौरान कहा कि DA में चार फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। ये बढ़ोतरी 1 दिसंबर 2024 को प्रभावी रूप से लागू होने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में सीएम मान ने आज चंडीगढ़ के पंजाब भवन में मिनिस्ट्रियल स्टाफ के साथ मीटिंग की और उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। वहीं उन्होंने कर्मचारियों को अन्य मांगों पर विचार का आश्वासन भी दिया है।
इस खुशबरी को सीएम ने सोशल मीडिया के अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर भी साझा किया है। ट्वीट में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि ”आज पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की और उनके मसलों पर विस्तार सहित चर्चा की… एक बड़ी खुशखबरी सांझा कर रहा हूं कि कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने जा रहे हैं…DA में 4% की बढ़ोतरी की जाती है जो कि 1 दिसंबर 2023 से लागू माना जाएगा…।”