दोआबा न्यूज़लाईन
पंजाब : पंजाब में 22 जून को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान हुआ है। दरअसल, 22 जून (शनिवार) को कबीर जयंती है, जिस कारण सभी सरकारी कार्यालयों, अन्य संस्थानों और व्यापारिक इकाइयों (कमर्शियल यूनिट) में छुट्टी रहेगी।

दोआबा न्यूज़लाईन
पंजाब : पंजाब में नशे का स्तर बढ़ता जा रहा है। इस के खात्मे के लिए अब पंजाब सरकार ने कमर कस ली हैं। पंजाब सरकार ने एक बहुत महत्वपूर्ण रणनीति बनाई हैं। इसके तहत नशा तस्करी में शामिल पुलिस कर्मी बर्खास्त होंगे। तथा नशा तस्करों की गिरफ्तारी के एक सप्ताह के बाद पुलिस उनकी जायदाद जब्त करेगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य कि पुलिसिंग में कई सुधार लाने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह ध्यान में आया हैं कि निचले स्तर के पुलिस मुलाजिमों कि नशा तस्करों के साथ सांठ-गांठ हैं। भगवंत मान ने कहा कि अब वह दिन गए जब पुलिस कमीशन पर चलती थी, अब पुलिस मिशन पर चल रही हैं। राज्य में नशा तस्करी के लिए ड्रोनों का प्रयोग करने वाले तस्करों, गैंगस्टरों तथा आंतकवादियों के लिए निपटने के लिए नई रणनीति बनाई गयी हैं। पंजाब पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए फ़ोर्स में 10.000 नए पद सृजित करने का फैसला लिया गया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में अगर नई भर्तियां होगी तो नोजवानो को रोजगार मिलेगा।
वहीँ डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि नई भर्तियां होने से राज्य में पुलिस फोर्स की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचारी तत्वों तथा नशा तस्करों की जानकारी देने वालों के नामों को गुप्त रखा जायेगा।
SSP होशियारपुर से मांगा गया स्पष्टीकरण
दोआबा न्यूज़लाईन
होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टांडा थाने में आज यानि मंगलवार की सुबह उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब वहां जालंधर रेंज के DIG हरमनबीर सिंह गिल अचानक थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार जब DIG थाने में पहुंचे तो थाने में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। यह भी कहा जा रहा है कि जब DIG थाने में पहुंचे तो डीएसपी और एसएचओ अपने क्वार्टरों में आराम से सो रहे थे। यही नहीं थाने में सिर्फ एक सहायक मुंशी मौजूद था, जिसके पास भी कोई हथियार नहीं था।
DIG ने अधिकारियों के इस गैरजिम्मेदार रवैये पर एक्शन लेते हुए SHO टांडा सब इंस्पेक्टर रमन कुमार को तो मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। वहीं उन्होंने DSP के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। इसके अलावा मामले में होशियारपुर के SSP से भी जवाब मांगा गया है। औचक निरिक्षण के दौरान DIG ने मुंशी के कमरे में पहुंचकर वायरलेस सेट पर कंट्रोल रूम में बातचीत की। जिसके बाद डीआईजी ने कंट्रोल रूम में बताया कि तीनों जिलों जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर के SSP को नोट करवाओ कि मैं आज थाना टांडा में चेकिंग के लिए पहुंचा हूं। सुबह करीब साढ़े सात बजे थाने में सिर्फ सहायक मुंशी बैठा था।
उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान एसएचओ और डीएसपी टांडा अपने-अपने क्वार्टरों में पाए गए। थाने में कोई पुलिस कर्मी नहीं था। वहीं थाने में एक महिला हवालाती थी, मगर कोई भी महिला मुलाजिम उस समय थाने में नहीं थी। फिलहाल थाना टांडा के एसएचओ को लाइन हाजिर कर रहा हूं। डीएसपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और एसएसपी होशियारपुर से एक्सप्लैनेशन कॉल की गई है। वहीं DIG गिल ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी रेंज के हर थाने में ऐसे चेकिंग बीच-बीच में होती रहेगी और जहां कमी पाई गई, वहां पर तुरंत कार्रवाई होगी। जो भी अधिकारी डीजीपी ऑफिस से आए एजेंडे को नहीं मानेगा, उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।
दोआबा न्यूज़लाईन
किरतपुर: पंजाब के किरतपुर नेरचौक फोरलेन के पास टोल एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नेरचौक के पास टोल पर खड़ी 6 गाड़ियों को पीछे से आए एक तेज रफ़्तार ट्रक ने अनयत्रित होकर टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार घायलों को बिलासपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल मृतक और घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी गाड़ियां टोल पर खड़ी थीं तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से आकर उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक है कि इसमें 1 व्यक्ति कि मौत हो चुकी हैं और कई लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं। घायलों को बिलासपुर के एम्स अस्पताल में ले जाया गया है।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने रास्ते से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाया और रोड साफ़ करवाया। अब पुलिस मामले की जांच कर बनती कार्रवाई करेगी।
दोआबा न्यूज़लाईन
पठानकोट : पठानकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पाकिस्तानी करेंसी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पठानकोट में भी रेड अलर्ट जारी है, उसी के दौरान आज सुबह पठानकोट के मशहूर बर्फानी मंदिर में शिवलिंग से पाकिस्तान का 100 रुपए का लाल नोट मिला।
जानकारी देते हुए स्थानीय राकेश सिंह ने बताया कि वह हर रोज की तरह आज भी सुबह पूजा अर्चना के लिए मंदिर आए। उन्होंने बताया कि जब वह शिवलिंग पर जल ढालने के लिए आए तो शिवलिंग के समीप 100 रुपए का पाकिस्तानी नोट देखकर हैरान हो गए। उन्होंने उसी समय अपने MC को फोन लगाया तो उन्होंने उसी समय आकर पुलिस को फोन कर दिया तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। इस मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि यह मंदिर जालंधर नेशनल हाइवे पर स्थित है, तथा जहां आसपास के लोगों के अलावा टूरिस्ट लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है।
दोआबा न्यूज़लाईन
चंडीगढ़/पंजाब: मोहाली सहित पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को आतंकियों द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद से रेलवे स्टेशनों में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा बड़ा दी गई है। इसके साथ ही चंडीगढ़ स्टेशन सहित अन्य स्टेशानों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला था। इस खत के मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस और रेलवे पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड की टीमों ने मौके पर चेकिंग की।
वहीं रेलवे स्टेशन पर आने वाली हर ट्रेन में यात्रियों की व उनके सामान की गंभीरता से चेकिंग की जा रही है। बता दें कि आतंकी हमले की धमकी भरे खत में जम्मू कश्मीर, पंजाब व हिमाचल में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने का जिक्र किया गया है। जिसके बाद से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अंबाला और पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों पर पुलिस और एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है।
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए आतंकियों की मौत का बदला लेने के लिए आतंकी गिरोह की तरफ से पत्र जारी किया गया था। पत्र में पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों का जिक्र किया है, जिन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं।
दोआबा न्यूज़लाईन
पंजाब : बढ़ रही गर्मी के कारण जनता का बुरा हाल हो रहा हैं और सीधी धूप में जा रहे राहगीरों के बेहोश होने की घटनाएँ भी सामने आ रही हैं। आज 46 3 डिग्री सैल्सियस के साथ बठिंडा पंजाब का सबस गर्म शहर रहा। पंजाब के विब्भिन्न जिलों में लू का प्रकोप जारी हैं, जिसमें लुधियाना, पटियाला, अबोहर, गुरदासपुर, बठिंडा जैसे शहर खासतौर पर प्रभावित हुए हैं। वहीं तापमान में रूटीन के मुताबिक 4 -5 की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही हैं जो कि सितम बनकर कहर बरसा रही हैं।
मौसम विभाग द्वारा 17 से 20 जून तक के लिए जारी किये गए अलर्ट में आंधी-तूफान व लू की चेतावनी दी गई हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा हैं कि सुबह 11 से शाम 4 बजे तक के लिए घरों से बाहर न निकलें। सीधे धूप में बाहर निकलना हानिकारण साबित हो रहा हैं। इसीलिए बचाव भी जरुरी हैं। वहीं पंजाब में गर्मी से मरने वाले लोगों का आकड़ा 7 तक पहुंच चुका हैं।
किसानों ने दी चेतावनी-नहीं मानी बात तो 30 जून के बाद टोल पर जड़ देंगे ताला
दोआबा न्यूज़लाईन
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा आज 7वें दिन भी गाड़ियों के लिए फ्री रहा। किसान आज 7वें दिन भी अपनी मांगों को लेकर टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस धरना प्रदर्शन में मौजूद किसानों को समस्त किसान जत्थेबंदियों का समर्थन मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब ढ़ाई लाख से अधिक वाहन एक सप्ताह में फ्री में इस टोल प्जाजा को क्रास कर चुके हैं।
वहीं जानकारी के अनुसार किसानों ने आज एक बड़ा ऐलान किया है कि यदि एनएचआई के अधिकारी उनसे बातचीत नहीं करते तो वह 30 जून को टोल प्लाजा पर ताला जड़ देंगे। इसी के साथ वह लाडोवाल बाईपास साउथ सिटी नजदीक बना टोल प्लाजा भी बंद करवाने पर विचार कर रहे हैं।
लाडोवाल टोल पर 5वें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना, NHAI का हुआ करोड़ों का नुकसान
पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा लाडोवाल पर आज 5वें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा। किसान पिछले चार दिनों से टोल प्लाजा को बंद करके बैठे हुए हैं। जिसके कारण रोज हजारों गाड़ियां वहां से बिना टैक्स दिए फ्री गुजर रही हैं। हालांकि टोल के बंद होने के कारण एनएचएआई को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
वहीं प्रदर्शनकारी किसान लगातार अपनी मांग पर अड़े हैं। उनकी मांग है कि टोल टैक्स 150 रुपए प्रति वाहन होना चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ एनएचएआई के अधिकारी किसानों की मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। जिसके चलते लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों की गिनती बढ़ती जा रही है। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान का कहना है कि अगर सरकार किसानों की मांग के सामने न झुकी तो संघर्ष लगातार जारी रहेगा। लोगों के साथ हो रही लूट को रोकने के लिए किसान हर कदम उठाएंगे।
लाडोवाल टोल प्लाजा पर तीसरे दिन भी जारी रहा किसानों का धरना, FREE रहा टोल
जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल को किसानों ने शुल्क फ्री करवा दिया है। जानकारी के अनुसार आज लाडोवाल टोल तीसरे दिन भी फ्री रहा। बताया जा रहा है कि टोल रेट बढ़ने के विरोध में किसानों ने 16 जून से यहां टैक्स शुल्क लेना बंद करवा रखा है। किसान लाडोवाल टोल प्लाजा लेन पर दरी बिछाकर आज तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। किसान आज भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।
पंजाब के इस टोल प्लाजा को किसानों ने करवाया Free, जानें वजह
जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर फिल्लौर में बने लाडोवाल टोल को किसानों ने फ्री करवा दिया है। जानकारी के अनुसार आज लाडोवाल टोल दूसरे दिन भी फ्री है। बताया जा रहा है कि टोल रेट बढ़ने के विरोध में किसानों ने कल यानि 16 जून से यहां टैक्स शुल्क लेना बंद करवा रखा है। किसान लाडोवाल टोल प्लाजा लेन पर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए हैं। सूत्रों के अनुसार कल रविवार को पहले दिन यहां से करीब 40 हजार गाड़ियां मुफ्त गुजरीं। जिससे टोल कंपनी को एक ही दिन में काफी नुकसान हुआ है।
बता दें कि लाडोवाल टोल पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा है। यहां कार के एक तरफ के ही 220 रुपए लगते हैं। यही नहीं अगर किसी गाड़ी पर फास्ट टैग नहीं है तो उसे सिर्फ एक चक्कर के 430 रुपए टैक्स देना पड़ता है। पिछले एक साल में इस टोल के 3 बार रेट बढ़ाए गए हैं। बस इसी बात से गुस्साए किसान कल से टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए हैं और आज भी वह टोल प्लाजा पर दरियां बिछाकर बैठे हुए हैं।
वहीं किसानों के विरोध को देखते हुए टोल पर भारी पुलिस बल भी तैनात है। हालांकि इस दौरान टोल पर जाम नहीं लगाया गया है। किसान शांतिपूर्वक एक साइड पर बैठे हुए हैं और ट्रैफिक बेरोक-टोक वहां से गुजर रहा है। कहा जा रहा है कि किसानों के इस धरने प्रदर्शन को खत्म करवाने के लिए लुधियाना की डीसी साक्षी साहनी टोल प्लाजा पर पहुंचेंगी और उनसे बात करेगी।
वहीं धरने को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान का कहना है कि टोल पर हमारा धरना अनिश्चितकालीन है। यह तभी हटेगा, जब टोल के रेट कम होंगे। DC साक्षी साहनी हमसे मिलने आ रही हैं। उनसे भी हमारी यही इकलौती मांग होगी। जब तक टोल की दरें कम नहीं होती, तब तक टोल चालू नहीं होने दिया जाएगा।
अगर शहर वासियों के लिये काम किए होते तो घर लेने की जरूरत ना पड़ती
दोआबा न्यूजलाईन (जालंधर /राजनीति)
जालंधर : (सतपाल शर्मा) वेस्ट विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जालंधर मे घर लेने को लेकर जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) के साथ जिला स्पोक्समैन सन्नी शर्मा,हिमांशु शर्मा, देविंद्र सिंह लुभाना डिम्पी,मंडल प्रधान कुनाल शर्मा,सरताज अलवी व युवा नेता करन विज ने चुटकी लेते हुए भगवंत मान पर बढ़ा हमला बोलते हुए कहा मान साहिब आपका स्वागत है और आपसे निवेदन जालंधर समेत पंजाब में बिजली के पॉवर कट्स इतने बढ़ गये है की हर रोज छह-छह घंटे बिजली गुल रहती है।जिसको लेकर जनता मे रोष गस्सा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।अशोक सरीन हिक्की ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अगर शहरो मे काम किया होता तो घर लेने की ज़रूरत ना पढ़ती लोग खुद उनके घर जाकर वोट देने जाते।परंतु आज लोग मुख्यमंत्री के खिलाफ धरने प्रदर्शन करने जाते है।इतना ही नही अशोक सरीन ने भगवंत मान से अपील करते बोला कोठी के साथ इन्वर्टर और जनरेटर साथ लेकर आये और जनता के लिए भी प्रबंद करे क्यूकी पंजाब सरकार की बदौलत लंबे-लंबे बिजली कटो से लोग गरमी मे रहने को मजबूर है।भाजपा नेताओ ने बोला आम आदमी पार्टी
और पंजाब के सीएम लोकसभा चुनावो भाजपा को मिले भरपूर जनसमर्थन देख बोखला गये है।इसलिए भगवंत मान को उनकी खुफिया विभाग ने भी जानकारी दे दी है कि जालंधर वेस्ट उपचुनाव में भाजपा सबसे मजबूत पार्टी है।जिसको पछाड़ना बेहद मुश्किल है।इसलिए आप पार्टी की खिसकती हुई राजनीतिक जमीन को बचाने की कोशिश जालंधर मे घर लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की है।जिसमे वो कभी कामयाब नही होगे।
दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब)
पंजाब: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद ही पंजाब सरकार ने जनता को बड़ा झटका देते हुए बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बताया जा रहा है कि बिजली की बढ़ी हुई दरें 16 जून से लागू होंगी और से 31.3.25 तक लागू रहेंगी। बता दें कि पंजाब राज्य बिजली रेगुलेटरी कमीशन ने पावरकॉम साल 2024- 25 के लिए टैरिफ दरें निर्धारित करने के लिए दायर पटीशन का निपटारा करते हुए नए ट्रैरिफ आर्डर को मंजूरी दे दी है।
वहीं नए टैरिफ ऑर्डर के मुताबिक 2 किलो लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए जहां 100 यूनिट के पहले 4.19 रुपए प्रति यूनिट देने होते थे अब 4.29 रुपए प्रति यूनिट देने होंगे। वहीं 101 से 300 यूनिट तक की दर पहले 6.64 रुपए थी जो अब बढ़कर 6.76 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगी। वहीं 300 से अधिक यूनिट उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए दरों में कोई तबदीली नहीं की गई।
इसी तरीके से 2 से 7 किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए पहले 100 यूनिट 4.44 रुपए पर यूनिट की दर पर मिलती थी जो अब 4.54 रुपए हो जाएगी। 101 से 300 यूनिट तक 6.64 की जगह अब 6.76 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर होगी। वहीं 300 से ऊपर की दर में कोई तबदीली नहीं की गई है। इसी तरीके 7 किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए दरों में कोई तबदीली नहीं की गई।
वहीं अगर गैर रिहायशी सप्लाई उपभोक्ताओं की बात करें तो उनके लिए दरों में कोई तबदीली नहीं की गई है, जबकि औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में मामूली वृद्धि की गई है। इंडस्ट्री के लिए नई दरों के मुताबिक छोटी, मध्यम और बड़ी औद्योगिक इकाइयों समेत सभी श्रेणियों के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ौतरी की गई है। जिसके चलते अब उद्योंगों को भी पहले से बिजली महंगी मिलेगी।