दोआबा न्यूजलाइन


जालंधर: जालंधर में लगातार हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाएं कहीं न कहीं यह साबित करती हैं कि पुलिस शहर में चोरों पर नकेल कसने में नाकामयाब रही है। तजा मामला पठानकोट चौक के पास से सामने आया है जहां बीती देर रात 4 चोर एक सीगरेट-बीड़ी की थोक की दुकान से 4 लाख रुपए का सामान चोरी करके फरार हो गए। सारी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।


वहीं घटना का पता चलने के बाद इसकी सुचना थाना-8 की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। वहीं दुकान मालिक अकबर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को वह दुकान बंद करके घर चला गया था। लेकिन जब उसे पता चला कि दुकान में चोरी हो गई है उसके बाद उसने दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे। सीसीटीवी कमरों में साफ़ देखा जा सकता है कि देर रात चार युवक बाइक और एक्टिवा पर उनकी दुकान के पास आकर रुके और उसमे से तीन युवकों ने शटर तोड़ कर अंदर से सामान चुराया। जिसकी कीमत 4 लाख रुपए के करीब है।
वहीं पान-बीड़ी की दुकान के पास स्थित दुग्गल रेस्तरां के मालिक राजीव दुग्गल और संजीव दुग्गल ने बताया कि उनके रेस्तरां के पास पान और सिगरेट की थोक दुकान पर रात चोरी की घटना हुई है। चोरों ने दो बजे से दो बजकर चालीस मिनट तक का समय दुकान के अंदर बिताया और लगभग चार लाख रुपये के सिगरेट, तंबाकू और बीड़ी चोरी कर ले गए। उनके अनुसार चार चोर थे और दो वाहनों पर आए थे – एक एक्टिवा और एक बाइक। उन्होंने बताया उनके रेस्तरां के आसपास पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। वहीं पुलिस मुलाजिमों ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और जांच के बाद जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।