दोआबा न्यूजलाइन
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर पीएम मोदी को देश-विदेश से बधाई संदेश मिल रहे हैं। देश की राजनितिक हस्तियों के साथ-साथ फिल्मी सितारों ने भी आज जन्म दिवस पर पीएम को बधाई दी है। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
बीजेपी के अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, शरद पवार, शत्रुघन सिन्हा और योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर मोदी को बधाई संदेश मिल रहे हैं। पीएम का जन्मदिवस आज पुरे देश में मनाया जा रहा है। इसकी कड़ी में बीजेपी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। दिल्ली सरकार भी 75 सेवा परियोजनाओं की शुरुआत और बड़े आयोजनों का आयोजन कर रही है।

वहीं बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ ही विपक्षी पार्टियों के नेताओं द्वारा भी पीएम मोदी को बधाई संदेश मिल रहे हैं। कांग्रेस रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने भी X पर एक पोस्ट के जरिए पीएम को जन्मदिन और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में भारत वैश्विक आकांक्षाओं का केंद्र भी बना है। अंतरिक्ष में चांद के दक्षिणी ध्रुव से लेकर द्वारका में समुद्र की गहराई तक, उन्होंने विरासत और विज्ञान दोनों को गौरव दिलाया है. उनके नेतृत्व में आज भारत स्पेस सेक्टर में नए कीर्तिमान बना रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन, स्वदेशी रक्षा प्रणाली, स्टार्टअप्स, इनोवेशन, किसानों की फसलों को उचित दाम दिलाने से लेकर मैन्युफैक्चरिंग मिशन तक, मोदी जी एक ऐसे भारत का निर्माण कर रहे हैं, जो हर क्षेत्र में स्वावलंबी हों।”

इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी, अभिनेता अनुपम खेर, साउथ एक्टर नागार्जुन, बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी संसद कंगना रनौत ने भी इंस्ट्राग्राम पर बधाई संदेश भेजे हैं।

सितारों ने बधाई संदेश भेज कर पीएम मोदी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
